Attack on Ajnala Police Station: पंजाब के अमृतसर में अजनाला से आई तस्वीरों ने साफ बता दिया है कि राज्य के हालात बिगड़ रहे हैं. अजनाला के थाने पर धावा बोलकर उसे कब्जे में ले लिया गया. खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने खुलेआम तलवारें और बंदूक लहराईं. एक बॉर्डर स्टेट के लिए ये संकेत बेहद संवेदनशील हैं.
वारिस पंजाब दे संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह गृह मंत्री अमित शाह को इंदिरा जैसा हाल करने की धमकी दे चुके हैं. वह भिंडरावाले को आदर्श मानता है, खालिस्तान के समर्थन में बोलता है. ऐसे में सवाल कई हैं जो भगवंत मान सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं. आइए जानते हैं इस पूरे मामले पर वो सवाल जो मान सरकार को चुभ रहे हैं...
सुबह किया था प्रदर्शन का ऐलान... पुलिस ने क्यों नहीं लिया अलर्ट? क्या समर्थकों के इकट्ठा होने का इंटेलिजेंस इनपुट नहीं था? पर्याप्त पुलिस बल अजनाला थाने पर क्यों नहीं बुलाया गया? क्या राज्य की भगवंत मान सरकार कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर फेल है? अमृतपाल पर कोई बड़ा ऐक्शन क्यों नहीं हुआ?
ये भी देखें- Amritpal Singh: 'खालिस्तानियों' के समर्थन में थाने पर टूट पड़ी भीड़, सरेआम लहराईं तलवार-बंदूकें