देश में आजादी के अमृत महोत्सव पूरी शिद्दत के साथ मनाया जा रहा है. इस बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. वहीं, इस दौरान एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में तिरंगा यात्रा के दौरान लोग लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. यही वजह है कि अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में बीजेपी (BJP) को निशाने पर लिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपाइयों से अनुरोध है ‘तिरंगा यात्रा’ को ‘दंगा यात्रा’ न बनाएं.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: सुशील मोदी का दावा- नीतीश को उपराष्ट्रपति बनाना चाहती थी JDU
बीजेपी के हर घर तिरंगा अभियान पर निशाना
बता दें कि हाल ही में अखिलेश यादव ने बीजेपी के हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि जो तिरंगा फहराने का कार्यक्रम चल रहा है, इसके लिए मैं सावधान करना चाहता हूं क्योंकि बीजेपी तिरंगा के साथ दंगा भी फैला सकती है. इस दौरान अखिलेश ने आरएसएस और संघ प्रमुख के ट्विटर हैंडल पर तिरंगे की फोटो न लगाने पर हमला किया था.
'भारत का झंडा अपने स्थान पर नहीं लगाया'
उन्होंने कहा था कि आरएसएस की पॉलिटिकल विंग, पॉलिटिकल पार्टी बीजेपी है. उनका इतिहास उठा कर जब आप देखेंगे तो पता चलेगा कि सालों से उन्होंने भारत का झंडा अपने स्थान पर नहीं लगाया है.