Akhilesh Yadav on Bharat Jodo: विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कांग्रेस (Congress) की मुहिम को यूपी में फिर से बड़ा झटका लगा है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने साफ किया है कि वो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल नहीं होंगे. लगे हाथ उन्होंने ये भी कह दिया कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक जैसे ही हैं.
भारत जोड़ो यात्रा के लिए न्योता भी नहीं मिला - अखिलेश यादव
लखनऊ में पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि राहुल की यात्रा के लिए उन्हें कोई न्योता भी नहीं मिला है. बता दें कि इससे पहले RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी इस यात्रा में शामिल होने से इनकार कर दिया है. बसपा सुप्रीमो मायावती की भी यात्रा में शामिल होने की संभावना नहीं है.