UP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (ayodhya) में तिरंगे के अपमान का एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि महापौर की मौजूदगी में अयोध्या नगर निगम ने तिरंगे का अपमान किया है. नगर निगम ने कूड़ा उठाने (garbage van) वाली गाड़ी से राष्ट्रध्वज (national flag) को पहुंचाया है, जो तिरंगे का तिरस्कार हुआ है, वो अक्षम्य है. महोत्सव के नाम पर राष्ट्रध्वज का ऐसा अपमान निंदनीय है.'
इससे पहले अखिलेश यादव ने BJP नेता का झंडा बेचते हुए का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'किसी के लिए देश का झंडा मान है और किसी के लिए बेचने का सामान है. भाजपाई हर बात पर दुकान लगाना बंद करें.'
यह भी पढ़ें: Azadi Ka Amrit Mahotsav: जिसने भी देखा ये वीडियो उसी ने गर्व से कहा, वंदे मातरम...
एक और ट्वीट में सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि चित्रकूट में भाजपा जिलाध्यक्ष तो पैरों के पास राष्ट्रध्वज रखे दिखे है. लखीमपुर में भाजपा विधायक और इटावा में भाजपा नेता तिरंगे को ढंग से पकड़ना भी नहीं जानते हैं. राष्ट्रध्वज के साथ ऐसा अपमानजनक व्यवहार अक्षम्य है.