Aligarh News: अलीगढ़ में एक शख्स ने वेस्टर्न कपड़े पहनने पर पत्नी की हत्या कर दी. गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे पत्नी का पहनावा पसंद नहीं था, जिसे लेकर उसने पत्नी को कई बार चेतावनी भी दे चुका था.
मृतका सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे नहाकर छत पर कपड़े सुखाने चली गई थी. पति को उसका वेस्टर्न कपड़ों में छत पर जाना पसंद नहीं आया. दोनों के बीच पहले भी इसी बात पर कई बार झगड़ा हो चुका था..
गुस्से में आकर आरोपी पति ने गंड़ासे से महिला के हाथ, सिर, कान व गर्दन पर ताबड़तोड़ कई वार किए जिससे पत्नी की वहीं मौत हो गई. घटना बरला थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव की. पड़ोसियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मोहित कुमार पत्नी सपना (28) के शव के पास बैठा मिला.
पुलिस ने बताया कि दंपति का चार साल का एक बेटा है और दोनों के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था.
ये भी देखें- Bengaluru: शादी से इनकार पर युवक नें गर्लफ्रेंड को मारे 15 चाकू, सरेआम की हत्या