अलीगढ़ के ऊपरकोट इलाके में एक तीन मंजिला इमारत गिरने से चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये हादसा शुक्रवार देर रात हुआ जिसकी जानकारी पाकर आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे.
आनन-फानन में राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. मौके पर 4 बुलडोजर, 6 एम्बुलेंस, डॉक्टरों की एक टीम, पुलिस और दमकल की टीमें भी पहुंची. मिली जानकारी के मुताबिक अभी भी घटनास्थल से मलबा हटाने का काम जारी है. आशंका जताई जा रही है कि मलबे में और भी लोग दबे हो सकते हैं.
ये भी देखें । Assembly Election 2022: गुजरात चुनाव का हिमाचल के साथ क्यों नहीं हुआ ऐलान? जानें क्या है असली वजह?
स्कूल की छत गिरी, पांच बच्चे घायल
अलीगढ़ के ही थाना इगलास बेसवा में प्राइमरी स्कूल की छत गिरने का भी समाचार है जिसमें पांच बच्चे बुरी तरह घायल हुए. ABP की ख़बर के मुताबिक स्कूल की छत गिरने से पांच बच्चे मलबे में दबे थे जिन्हें ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.
प्रशासन की थी लापरवाही ?
स्थानीय लोगों ने कहा कि स्कूल की छत को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया था लेकिन उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. मौके पर पहुंची उप जिला अधिकारी भावना सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और लापरवाह अधिकारियों पर उचित कार्रवाई होगी.