उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) जिले में शुक्रवार दोपहर हुए बड़े हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई. ये बच्चे एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर जाने से मलबे में दब गए थे. हुसैनपुर शहजादपुर गांव में हुए इस हादसे में 2 बच्चों की मौत हुई और पांच घायल हो गए. फिलहाल, सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा में भर्ती करवाया गया है.
अलीगढ़ हादसा: पूरा मामला क्या है?
दरअसल, अलीगढ़ जिले के दादों थाना इलाके के हुसैनपुर शहजादपुर गांव में अतर सिंह पुत्र सोरन सिंह के मकान का निर्माण चल रहा है. तभी शुक्रवार की दोपहर 3 बजे नजदीक के गांव निनामई के प्राइवेट स्कूल से पढ़कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी.
गांव में पहुंचने पर सातों बच्चे उसी निर्माणाधीन मकान की दीवार के नजदीक से होकर गुजर रहे थे. इसी दौरान दीवार भरभराकर गिर गयी और सातों बच्चे दीवार के मलबे में दब गए. दीवार गिरने की जोरदार आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकालने में जुट गए. घटना से गांव में चीख पुकार मच गई.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं, इस पूरे मामले के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की गई, और उचित कार्रवाई के लिए सभी को निर्देश दिए गए. घायल बच्चे खतरे से बाहर हैं उनका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें: Punjab News: स्वास्थ्य मंत्री ने सबके सामने किया 'बुरा बर्ताव', VC ने पद से दिया इस्तीफा... निशाने पर मान