उत्तर प्रदेश (UP) के अलीगढ़ (Aligarh) में दलितों (Dalits) पर दबंगई मामले की ख़बर पर Editorji को UP पुलिस का जवाब आया है. Editorji की ख़बर के रिप्लाई में बताया गया कि समस्या का हल किया जा चुका है और मौके पर शांति है. दरअसल, अलीगढ़ में दलितों का आरोप था कि जाट समुदाय की दबंगई के चलते उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रम करने से रोका गया. दलितों का कहना था कि इलाके में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती और बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर वो भंडारा समेत अन्य कार्यक्रम करना चाहते थे लेकिन दबंगों ने उनके टेंटों को उखाड़ दिया. आरोप लगाया कि पुलिस ने भी दबंगों का ही साथ दिया.
ये भी देखें । Explainer: अलीगढ़ में 100 दलित परिवार, अपना घर बेचने को क्यों हैं तैयार?
जब Editorji ने घटना के पीड़ितों से बात की तो पता चला कि इलाके में जाट समुदाय की दबंगई के चलते कई दलित परिवार अपना घर बेचकर जाने पर विवश थे. हालांकि अब पुलिस ने कहा है कि दोनों समुदायों के बीच समझौता कराया है. दलित समुदाय के लोग एक हफ्ते पहले प्रशासन को सूचित करके कार्यक्रम कर सकेंगे. दलित अत्याचार की इस ख़बर के लिए पीड़ित पक्ष ने भी Editorji का आभार जताया है.