इलाहाबाद विश्वविद्याल (Allahabad University) में छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच हुए विवाद में कई राउंड फायरिंग की गई. इस विवाद में छात्र नेता विवेकानंद पाठक (Vivekanand pathak) का सिर फट गया है. छात्रों का आरोप है कि विवेकानंद पाठक यूनिवर्सिटी परिसर स्थित बैंक में जाना चाहते थे. लेकिन गार्डों ने पाठक को जाने से रोका और गेट खोलने से मना कर दिया. जिसके बाद विवाद खड़ा गया. आरोप है कि यूनिवर्सिटी परिसर (Allahabad University campus) के करीब 200 गार्डों ने गेट बंद करके छात्रों पर लठ बरसाना शुरू कर दिया. इस लाठीचार्ज में करीब 6 छात्र घायल हो गए.
यूनिवर्सिटी गार्डों की तरफ से किए गए लाठीचार्ज के बाद विवाद ज्यादा बढ़ गया. गुस्साए छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. छात्रों ने कैंटीन और कई वाहनों में आग लगा दी. हिंसा की खबर मिलते ही घंटे भर में यूनिवर्सिटी कैंपस को प्रशासन ने छावनी में बदल दिया.