फैक्ट चैक (Fack Check) करने वाली वेबसाइट ऑल्ट न्यूज (Alt News) के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर (Mohammad Jubair) को मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कोर्ट से जुबैर की कस्टडी पांच दिन और बढ़ाने की मांग की थी. दिल्ली पुलिस की कोर्ट में कहा गया कि जुबैर ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिस ट्वीट की जांच पर दिल्ली पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ अलग-अलग मामलों में अन्य एफआईआर भी दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: अरब सागर में बड़ा हादसा, हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, 4 लोगों की मौत
2 जुलाई को कोर्ट में होगी पेशी
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि मोहम्मद जुबैर की निशानदेही पर पुलिस को उसके बैंगलोर स्थित घर से मोबाइल और लैपटॉप बरामद करना है. इसलिए पुलिस को उसे बैंगलोर ले जाना है. अभी तक उसने जांच में सहयोग नहीं दिया है. लिहाजा 4 दिन की पुलिस रिमांड दी जाती है. अब जुबैर को 2 जुलाई को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं जुबैर की ओर से वृंदा ग्रोवर ने कहा कि जुबैर बैंगलोर में रहते हैं. दिल्ली पूछताछ के लिए बुलाया गया था. नोटिस किसी और केस के लिए दिया गया था और गिरफ्तारी दूसरी केस में हुई.
ये भी पढ़ें: अमेरिका में महिलाओं का Sex Strike का ऐलान, जानें किस कानून कर रही हैं मांग?
धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप
बता दें कि ऑल्ट न्यूज (Alt News) के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) को सोमवार शाम को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद मजिस्ट्रेट ने उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था. साल 2018 में किए गए एक ट्वीट को लेकर उनकी गिरफ्तारी हुई, पुलिस ने उन्हें आईपीसी की धारा 153/295 के तहत गिरफ्तार किया.