राजस्थान (Rajasthan) के अलवर में नाबालिग मूक-बधिर लड़की के साथ गैंगरेप (Alwar Gangrape) की वारदात सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दरिंदों ने पीड़िता के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. गैंगरेप के बाद पुलिया से फेंकी गई नाबालिग को बुधवार को ही जयपुर रेफर कर दिया गया था. जयपुर के जेके लोन अस्पताल में आठ डॉक्टर्स की टीम ने पीड़िता का बड़ा ऑपरेशन किया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
ये भी देखें । UP Election 2022: मायावती ने दिया कांग्रेस-रालोद को झटका, एक-एक नेता को अपने खेमे में किया शामिल
गैंगरेप की वारदात के बाद राजस्थान की सियासत गरमा गई है और विपक्ष गहलोत सरकार (Gehlot government) पर निशाना साधने में जुटा है. इसी कड़ी में सूबे की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. राजे ने लिखा कि अलवर में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार बालिका तो मूकबधिर थी, लेकिन कांग्रेस सरकार क्यों गूंगी-बहरी बनी हुई है? वहीं अन्य बीजेपी नेता भी राजस्थान सरकार को घेरने में जुटे हैं.
इस घटना के सामने आने के बाद गहलोत सरकार के तीन मंत्री, महिला आयोग की अध्यक्ष और ADG पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंचे. वहीं आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए सरकार ने SIT टीम का गठन किया है और पुलिस CCTV खंगालने में जुटी है.