Alwar temple demolition : अलवर में ‘मंदिर’ तोड़े जाने पर आक्रोश रैली, साधु-संतों के साथ जुटे BJP नेता

Updated : Apr 27, 2022 12:46
|
Editorji News Desk

राजस्थान के अलवर में मंदिर तोड़े (Alwar Temple Demolition) जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसी कड़ी में अलवर में मंदिर तोड़े जाने के विरोध में बीजेपी और हिंदूवादी संगठनों ने आक्रोश रैली (Aakrosh rally) निकाली. इस रैली में सैंकड़ों साधु संतों समेत अलवर से बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ भी शामिल हुए. रैली के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP leaders) को पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोकने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोग जय श्री राम के नारे लगाते रहे. ये आक्रोश रैली शहीद स्मारक से कलेक्ट्रेट तक निकाली गई. कलेक्ट्रेट के बाहर भी जमकर हंगामा हुआ.

ये भी पढ़ें । Power crisis : ‘अंधेरे’ की ओर बढ़ रहा है देश...यूपी में कोयले का महज 7 दिन का स्टॉक

रैली में शामिल बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना था कि 300 साल पुराना मंदिर अतिक्रमण (Encroachment) कैसे हो सकता है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार बचाव के बहाने ढूंढने में लगी है. मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर मंदिर तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो औरंगजेब हैं जो हिंदुओं के मंदिरों पर बुलडोजर चलवा रहे हैं. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि एक विशेष वर्ग को संरक्षण देकर अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है. विजयवर्गीय बोले कि वो मुगल मानसिकता का विरोध करेंगे.

देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें


बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी नाटक कर रही है क्योंकि राजगढ़ के नगर निगम ने ही मंदिर पर कार्रवाई के आदेश दिए. बकौल प्रताप सिंह बीजेपी चेयरमैन ने ही बैठक में मंदिर और दुकानों पर हुई कार्रवाई का प्रस्ताव रखा था. खाचरियावास बोले कि बीजेपी को इस कार्रवाई के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए.


क्या है मामला ?


मालूम हो कि 17 अप्रैल को अलवर जिले के नगरपालिका प्रशासन ने नगरीय मास्टर प्लान के तहत 35 अतिक्रमण हटाए थे जिसमें 300 साल पुराने मंदिर पर भी बुलडोजर चलाया गया गया था. इस दौरान कई मूर्तियों को खंडित भी किया गया था. मंदिर तोड़े जाने के बाद से ही इस मुद्दे पर राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.


क्या कार्रवाई हुई ?


मंदिर तोड़े जाने के मामले में राजस्थान सरकार ने बीते सोमवार राजगढ़ के SDM केशव मीणा और नगर पालिका के एग्जिक्यूटिव ऑफिसर बनवारी लाल मीणा को सस्पेंड किया था. राजगढ़ बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दुहरिया भी इस मामले में सस्पेंड किए गए थे.

 

Congresstemple vandalismBJPAlwar

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?