अमरावती हत्याकांड(Amaravati Murder Case) पर बड़े चौंकाने वाले खुलासे रहे हैं. अब ये बात सामने आई है कि मृतक उमेश कोल्हे(Umesh khole) के हत्याकांड में उनका दोस्त शामिल था. जिसका नाम डॉक्टर यूसुफ खान(yusuf khan) है. बतया जा रहा है कि यूसुफ़ उमेश के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था. जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर यूसुफ़ खान और उमेश कोल्हे की दोस्ती 10 साल से भी अधिक समय की है. यूसुफ़ खान कई बार उमेश से क्रेडिट पर दवाइयां लिया करते थे.
ये भी पढ़ें:Maharashtra: अमरावती हत्याकांड 'आतंकी साजिश', NIA ने बताया- ISIS स्टाइल में की गई वारदात
बता दें कि जिस व्हट्सएप ग्रुप में उमेश ने नूपुर शर्मा को समर्थन देने वाला पोस्ट फॉरवर्ड किया था. यूसुफ़ खान भी "ब्लैक फ़्रीडम" नाम के व्हट्सएप ग्रुप का सदस्य हैं. यूसुफ़ खान ने हि उस मैसेज़ को "रहबरिया ग्रुप" में भेजा जिसके बाद इरफ़ान शेख़ उमेश के मारने के लिए 16 जून को एक मीटिंग ली, जिस मीटिंग उमेश को मारने की बात की गई. वहीं उमेश के परिवार के लोगों का कहना हैं की उमेश का डॉक्टर यूसुफ़ के साथ सिर्फ व्यावसायिक रिश्ता नहीं था बल्कि यूसुफ़ अक्सर उमेश के घर भी आया ज़ाया करता था.
ताजा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
बता दें, 21 जून को उमेश कोल्हे की गला रेतकर उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब वो अपनी दुकान से लौट रहे थे. रात को बाइक सवार लोगों ने उनपर चाकू से कई वार किए थे. शनिवार को पुलिस को हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज मिले थे. जिसके आधार पर पुलिस इरफान समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं इरफान ने ही उमेश कोल्हे की हत्या के लिए लोगों को उकसाया था और हत्या करने वाले लोगों को 10-10 हजार रुपये देने और फरार होने में मदद का वादा किया था