अमरनाथ गुफा (Amarnath Cave) के पास बादल फटने के बाद तबाही का भयानक मंजर देखने को मिला. शुक्रवार से ही सेना बचाव अभियान (Army Rescue Operation) में लगी है. कम समय में अधिक जिंदगी बचाने के लिए हेलिकॉप्टर भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं. मौके पर ITBP और NDRF की टीमें डटी हैं. 5 तस्वीरों की मदद से हम आपको स्थानीय हालात और रेस्क्यू ऑपरेशन को दिखाते हैं.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
बचाव कार्य में लगे ट्रेंड प्रोफेशनल
सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बालटाल के नीलगरार पहुंचे. भारतीय सेना ने बचाव उपकरणों के साथ ट्रेंड प्रोफेशनल को मैदान में उतारा है. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) अब तक 30 से ज्यादा लोगों को बचा चुकी है. हेलीकॉप्टर की मदद से घायलों को सुरक्षित स्थानों और अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है.
सैन्य चिकित्सा दल कर रहा इलाज
सैलाब से तीर्थस्थल के बाहर बने 25 टेंट और तीन कम्यूनिटी किचन क्षतिग्रस्त हो गए. शनिवार सुबह एक बार फिर से बचाव अभियान शुरू किया गया और हेलिकॉप्टर के जरिए छह तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. मरीजों को नीलगरार हेलीपैड पहुंचाया जा रहा है जहां पर सैन्य चिकित्सा दल उनका इलाज कर रहे हैं.
Cloudburst in Doda: जम्मू के डोडा में बादल फटा, देखिए कुदरत का कहर
पत्थरों के नीचे जिंदगी की तलाश
राहत और बचाव कार्य में शनिवार सुबह से तेजी लाई गई है. बाढ़ का सैलाब आने के बाद कई लोगों के बहने की आशंका है. वहीं भारी मात्रा में पत्थर और मलबा भी आया है. ऐसे में रेस्क्यू दल पत्थरों को हटाकर भी जिंदगी तलाश ने की कोशिश में लगा है.
स्निफर डॉग और रडार की मदद
अभी तक 15 से ज्यादा शव बरामद हुए हैं. मलबे में शवों की तलाश के लिए स्निफर डॉग (Sniffer dog) और रडार की भी मदद ली जा रही ताकि मलबे में दबे लोगों को निकाला जा सके. सेना के जवान घायलों और बुजुर्गों को कंधों पर उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं.
Amarnath Cloudburst: अमरनाथ गुफा के पास ही क्यों फटा बादल? वैज्ञानिकों ने बताई वजह
पीड़ितों ने किया सेना का आभार
इस आपदा के बाद पवित्र गुफा से लेकर बालटाल तक रेस्क्यू ऑपरेशन जोरों पर है. सेना ने पवित्र गुफा और आस पास के इलाकों से रेस्क्यू किया है. मौत के मुंह से आए लोगों ने सुरक्षित जगह पर पहुंचने के बाद सेना का आभार जताया.