अमरनाथ गुफा के बाहर कुछ दिन पहले आई भयंकर बाढ़ का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बादल फटने के बाद की तबाही नज़र आ रही है. सैलाब अमरनाथ गुफा के बाहर लगे टैंट को बहाकर ले जा रहा है. अपनी तरफ सैलाब को तेजी से आता देखकर लोगों में चीख पुकार मच गई है. वायरल वीडियो को शख्स वीडियो बना रहा है वह लोगों से भागने के लिए कहा रहा है. कई लोग भागने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन लोग जबतक भाग पाते सैलाब कईयों को बहा ले गया. गौरतलब है कि अमरनाथ ( amarnath) में आई बाढ़ में 16 लोगों की मौत की ख़बर है और 40 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.
इसे भी देखें: अमरनाथ यात्रा अगले आदेश तक टली, 5 तस्वीरों में देखें राहत, बचाव और सैलाब का दर्द
बता दें कि 3 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा को त्रासदी की वजह से निलंबित कर दिया गया है और प्रशासन ने फैसला किया है कि अमरनाथ यात्रा को बचाव अभियान के पूरा होने के बाद ही शुरू किया जाएगा.