Amarnath Yatra Latest News: अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) रूट पर एक हेलीकॉप्टर की लैंडिंग का खौफनाक वीडियो (Helicopter Landing Video) सामने आया है. सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर किस तरह बड़े पत्थरों और खच्चरों के बीच उबड़-खाबड़ जमीन के बीच लैंड हो रहा है. DGCA ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी देखें- Valley of Flowers: फूलों से भरी घाटी को देखने का समय आ गया है, स्वर्ग से भी सुंदर है ये जगह
वीडियो में लैंडिंग की जो जगह दिखाई गई है, वह यात्रा रूट में स्थित महागुना पास (Mahaguna Pass) है. ये जगह ऐसे हैलिपैड्स की सूची में नहीं है जिन्हें DGCA की क्लियरेंस मिली हो. वीडियो देखकर ऐसा समझ में आ रहा है कि चॉपर में ज्यादा सवारियां थी. ओवरलोड होने की वजह से उसकी अचानक लैंडिंग की कई. वीडियो देखकर पता चल रहा है कि पायलट ने सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान नहीं रखा था.
DGCA इस वीडियो को देखकर तुरंत हरकत में आ गई है. उसने घटना में शामिल एम/एस हेरिटेज एविएशन के ईसी 130 हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से रोक दिया है. इस मामले में पायलट को भी हटा दिया गया है. ऑपरेटर के दूसरे ईसी 130 चॉपर को भी उड़ने से रोक दिया गया है.
ये भी देखें- Deoghar Ropeway Accident: हवा में अटकी जिंदगियों को बचाने की जंग! रेस्क्यू में सेना को आई मुश्किलें