अमरनाथ धाम (amarnath dham)में हो रही भयंकर बारिश ने एक बार फिर से बाबा के धाम की यात्रा को रोक दिया है. प्रशासन ने अलर्ट रहते हुए 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को तुरंत अमरनाथ गुफा के पास से हटा दिया है. 8 जुलाई को आई बाढ़ (flood) जैसे हालात इस बार ना बनें इसलिए प्रशासन पहले से ही अलर्ट है. सभी तीर्थ यात्रियों (pilgrims) को पंचतरणी भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़े: Jodhpur Rain Video: जोधपुर में बारिश का कहर, पानी में बहती दिखी कारें, देखें वीडियो I Rajasthan Rain
अमरनाथ में आई बाढ़, मची चीख-पुकार
मंगलवार को अमरधाम धाम में भारी बारिश हुई है. जिसके बाद अमरनाथ गुफा के पास बने तालाब और झरनों में बाढ़ (flood) आ गई. विकराल बाढ़ के वीडियो सोशल मीडिया ( social media) पर वायरल ( viral) हो रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि सैलाब के रौद्र रूप को देखकर लोगों में चीख-पुकार मच गई और प्रशासन ने चेतावनी जारी करके श्रद्धालुओं को फौरन वहां से निकाल दिया.
11 अगस्त तक होगी अमरनाथ यात्रा
परंपरा के मुताबिक अमरनाथ यात्रा रक्षाबंधन तक जारी रहती है. इस साल 11 अगस्त तक यात्रा होनी है. लेकिन हालात को देखते हुए श्रद्धालुओं को फिलहाल जाने से रोका जा रहा है.
देश-दुनियां की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें: