Amarnath Yatra: भारतीय सेना (Indian Army) ने एक बार फिर रिकॉर्ड टाइम (Record Time) में पुल बनने का कारनामा कर दिखाया है. दरअसल 1 जुलाई को बालटाल एक्सिस पर बरारीमार्ग के पास 2 पुल भूस्खलन (Landslide) से क्षतिग्रस्त हो गए थे. जिसके बाद बाबा बर्फानी के दर्शन करने अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की राह पुल क्षतिग्रस्त होने से रुक गई थी. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर दिखाई दिए थे.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में सैन्य जनरलों को ‘प्रॉपर्टी डीलर’ बताने वाले पत्रकार पर हमला
रातों-रात पुल का पुनर्निर्माण
वहीं, सुरक्षा में तैनात भारतीय सेना के जवानों को समय रहते इसकी जानकारी मिल गई. जवानों ने तत्काल क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का काम शुरू कर दिया. रातों-रात पुलों का पुनर्निर्माण हो गया. अमरनाथ यात्रा के बीच, भारतीय सेना ने गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि में बालटाल मार्ग पर पुल के बह जाने के बाद रिकॉर्ड समय में रातों-रात उनका पुनर्निर्माण किया.
ये भी पढ़ें: ALT News को-फाउंडर Mohammad Zubair की जमानत याचिका खारिज, 14 दिन की न्यायिक हिरासत
"चिनार-कॉर्प्स" के बहादुर जवानों ने किया कारनामा
यह सराहनीय काम भारतीय सेना की "चिनार-कॉर्प्स" के बहादुर जवानों ने किया. इसी के साथ श्रद्धालुओं को लग रहे 4 घंटे से अधिक वक्त से भी मुक्ति मिल गई. चिनार कॉर्प्स के ट्विटर अकाउंट पर इसकी कुछ तस्वीरें साझा की गई हैं.