गाजियाबाद (Ghaziabad) में फेसबुक लाइव (Facebool Live) पर स्यूसाइड (Suicide) करने जा रहे एक शख्स की जान अमेरिका (USA) से बचाई गई. चौंकिए मत, अब आपको US to UP के इस कनेक्शन की पूरी कहानी बताते हैं. हुआ यूं कि 31 वर्षीय अभय शुक्ला (Abhay Shukla) ने फेसबुक लाइव के दौरान बताया कि वो स्यूसाइड करने वाला है और इसकी तैयारी भी कर चुका है.
इसी बीच अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) में META हेडक्वार्टर में अभय के इरादों का पता लगा तो कंपनी रिप्रजंटेटिव ने UP पुलिस को अलर्ट भेजा. अलर्ट ईमेल मिलते ही यूपी पुलिस ने अभय की लोकेशन को ट्रेस किया और उसे स्यूसाइड करने से बचा लिया.