UP: उत्तर प्रदेश के अमेठी (torture with Dalit girl in Amethi) में 16 साल की एक दलित लड़की की डंडों से पिटाई का एक वीडियो वायरल (Viral video) हो गया है. इस वीडियो में दो-तीन लड़के एक लड़की को जमकर मारते-पीटते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं यह दबंग जमीन पर लिटाकर लड़की को पैरों तले कुचल रहे हैं. वीडियो में वहां खड़ी महिलाएं भी आरोपियों का साथ देती हैं और लड़की को पकड़ने में उनकी मदद कर रही हैं.
दरअसल इस लड़की पर मोबाइल चोरी का आरोप है. अमेठी के रायपुर फुलवारी गांव के रहने वाले सूरज सोनी के घर एक चोरी का मामला सामने आया था और घर वालों को इसी लड़की पर शक था. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उनकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Mumbai: BMC चुनाव को लेकर अघाड़ी में दरार! कांग्रेस सभी 236 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरा है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, 'अमेठी में दलित बच्ची को निर्ममता से पीटने वाली ये घटना निंदनीय है. योगी आदित्यनाथ जी आपके राज में हर रोज दलितों के खिलाफ औसतन 34 अपराध की घटनाएं होती हैं, और 135 महिलाओं के खिलाफ, फिर भी आपकी कानून व्यवस्था सो रही है.
अपने अगले ट्वीट में प्रियंका ने कहा कि 'अगर 24 घंटे के अंदर इस अमानवीय कृत्य को करने वाले अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो कांग्रेस पार्टी जोरदार आंदोलन करके आपको जगाने का काम करेगी.