कर्नाटक (Karnataka) के हुबली-धारवाड़ (Hubballi-Dharwad) म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव में मेयर और डिप्टी मेयर पद पर बीजेपी (BJP) ने कब्जा जमा लिया है. यहां धारवाड़ में वार्ड नंबर 3 के इरेश अंचाताघेरी (Iresh Anchatagheri) को हुबली-धारवाड़ का मेयर और हुबली में वार्ड नंबर 44 की उमा मुकुंद (Uma Mukund) को डिप्टी मेयर चुना गया. बता दें कि कर्नाटक के हुबली से सटे उडुपी से ही हिजाब विवाद शुरू हुआ था. मतदान के दौरान उपस्थित सांसद, विधायक और एमएलसी सहित कुल 89 मतदाताओं में से 50 ने अंचाताघेरी के पक्ष में वोट डाला, जबकि 35 वोट उनके खिलाफ पड़े. वहीं, चार वोट तटस्थ रहे.
ये भी पढ़ें: देवबंद की बैठक में भावुक हुए मौलाना मदनी, बोले- मुसलमानों का राह चलना मुश्किल
किसी मिले कितने वोट?
कांग्रेस उम्मीदवार मयूर मोरे को 35 वोट मिले, जबकि उनके खिलाफ में 51 वोट पड़े. इस दौरान एआईएमआईएम उम्मीदवार नजीर अहमद होन्याल को उनकी पार्टी के सिर्फ तीन वोट मिले, जबकि 83 ने उनके खिलाफ वोट किया और तीन तटस्थ रहे. वहीं, डिप्टी मेयर पोस्ट के लिए हुई वोटिंग में बीजेपी कैंडिडेट मुकुंद को 51 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस कैंडिडेट दीपा संतोष नीरालाकट्टी को 35 वोट मिले. AIMIM कैंडिडेट वहीदा खानूम अल्लाहबख्श को 3 ही वोट मिले.
ये भी पढ़ें: राजकोट में बोले PM MODI- 8 सालों में कुछ ऐसा नहीं किया, जिसे सिर झुकाना पड़े
म्युनिसिपल काउंसिल का अंक गणित
बता दें कि 82 सदस्यीय म्युनिसिपल काउंसिल में, बीजेपी के पास 39 सीटें हैं, कांग्रेस के पास 33, एआईएमआईएम तीन, जद (एस) के पास एक और छह निर्दलीय हैं. बीजेपी की बागी दुर्गम्मा बिजवाड़, परिणाम घोषित होने के बाद फिर पार्टी के साथ आ गईं. मेयर चुनाव के लिए, दो और निर्दलीय, किशन बेलागवी और चंद्रिका मेस्त्री, भी बीजेपी के साथ आ गए. इससे पार्टी की संख्या बढ़कर 42 हो गई.