केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि श्रद्धा वालकर मर्डर केस (Shraddha Murder Case) के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. एक न्यूज़ चैनल के प्रोग्राम में शाह बोले कि इस मामले पर उनकी नजर है और जल्द ही हत्याकांड की जांच कर कोर्ट (Court) के माध्यम से दोषियों के लिए कड़ी सजा सुनिश्चित होगी. शाह बोले कि इस केस में दिल्ली और मुंबई पुलिस के बीच बेहतर तालमेल है. हालांकि, इस दौरान श्रद्धा की 2020 में मुंबई पुलिस को लिखी शिकायती चिट्ठी के मुद्दे पर उन्होंने तत्कालीन उद्धव सरकार को भी घेरा.
तत्कालीन उद्धव सरकार (Uddhav Thackerey) पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि जो चिट्ठी सामने आई है उससे पता चलता है कि महाराष्ट्र के एक थाने में दर्ज श्रद्धा की शिकायत पर कोई एक्शन नहीं लिया गया जिसकी जांच होगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बकौल शाह, जो शिकायती चिट्ठी सामने आई है उसमें दिल्ली पुलिस की कोई भूमिका नहीं है. इसी प्रोग्राम में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड को 'लव-जिहाद' से जोडा़. सरमा बोले कि इस हत्याकांड में लव-जिहाद की बू आती है. सरमा बोले कि ये मामला महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा है.