Amit Shah Security Breach : गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. मामला त्रिपुरा में नई सरकार के शपथग्रहण वाले दिन का है. 8 मार्च, बुधवार को शाह के काफिले में अचानक सफेद रंग की एक कार घुस गई थी. पुलिसवाले कार को रोकते रहे लेकिन हाईस्पीड में आ रही कार नहीं रुकी और गृह मंत्री के काफिले को ओवरटेक करते हुए निकल गई.
त्रिपुरा में बुधवार को राज्य में नई सरकार का शपथ ग्रहण होना था. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शाह अगरतला पहुंचे थे. घटना तब हुई जब वह स्टेट गेस्ट हाउस से निकल रहे थे. पुलिस ने कहा है कि कार चला रहे शख्स को जल्द ही पकड़ा जाएगा.
ये भी देखें- Tripura CM: माणिक साहा ने ली त्रिपुरा CM पद की शपथ, पीएम और गृहमंत्री रहे मौजूद