केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shaha) के लिए गोवा (Goa) दौरे में 850 रुपये में पानी की बोतल (Water Bottle) मंगाई गई थी. उनके लिए ये 'मिनरल वाटर' (Mineral water) उनकी गोवा यात्रा (Goa Visit) के दौरान पणजी से लगभग किलोमीटर दूर स्थित एक शहर से लाई गई थी. इस बात की जानकारी गोवा के कृषि मंत्री रवि नाइक(Agriculture Minister Ravi Naik) ने मंगलवार को दी.
रवि नाइक ने दक्षिण गोवा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया,"जब अमित शाह फरवरी में गोवा में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आए थे. तब उन्होंने हिमालय (ब्रांड)(Himalaya water) की पानी की बोतल मांगी. फिर इसे मापुसा (पणजी से लगभग 10 किमी दूर) से लाया गया."
उन्होंने आगे कहा कि शाह के लिए खरीदा गया 'मिनरल वाटर' 850 रुपये प्रति बोतल है. सितारा होटलों में उपलब्ध मिनरल वाटर की बोतलों की कीमत 150 से 160 रुपये के बीच होती है. पानी इतना महंगा हो गया है. उन्होंने कहा कि इसे खाड़ी देशों को ईंधन (Fuel) के बदले बेचा जा सकता है. सरकार पूरे राज्य में बांध बना सकती है, जहां भी पहाड़ हैं और पानी जमा कर सकते हैं. इसी के साथ उन्होंने चेतावनी दी कि लोग भविष्य में पानी की कमी के कारण लड़ेंगे.