Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा है कि सरकार ने आतंकवाद और वामपंथी उग्रवाद (Left-wing extremism) को पूरी तरह खत्म करने की ठान ली है. शाह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमने जीरो टॉलरेंस पॉलिसी (zero tolerance policy against terrorism) पर काम किया है. इसी के साथ सरकार ने आतंकी फंडिंग (Terror Finding) पर कार्रवाई करने का काम किया है. शाह ने कहा कि पिछले 7 दशकों में देश ने आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में कई चुनौतियों का सामना किया है और इन परिस्थितियों में करीब 36 हजार पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं. अमित शाह ने अपने संबोधन में वामपंथी उग्रवाद का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने वामपंथी उग्रवाद पर भी काबू पा लिया है. शाह ने पीएफआई (PFI) का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने पीएफआई पर बैन लगाकर ऐसे संगठनों को मैजेस देने का काम किया है.
हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में 74 आरआर आईपीएस बैच की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए. बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व वाले 'आत्मनिर्भर नए भारत' में हिंसा और वामपंथी चरमपंथ के विचारों के लिए कोई स्थान नहीं है.