Umesh Kolhe Murder CCTV: महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) पर हुए हमले का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. इस भयावह CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि उमेश कोल्हे पर दो लोग हमला करते नजर आ रहे हैं. वहीं, तीसरा शख्स बाइक पर यूटर्न लेकर खड़ा है. ताकि हमले के बाद सभी तुरंत फरार हो सकें. ये वीडियो स्कूल में लगे कैमरे से रिकॉर्ड हुआ है. हालांकि, रात की वजह से ये एकदम क्लियर नहीं है. इसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही एक शख्स उमेश पर हमला करता है. वे घुटनों के बल नीचे गिर जाते हैं. बताया जा रहा है कि उमेश पर ये हमला उनकी दुकान से 100 मीटर दूर हुआ.
ये भी पढ़ें| Firing in Court: पंजाब के मोगा जिला कोर्ट परिसर में फायरिंग, पेशी के लिए आए दो गुट भिड़े
बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट शेयर करने पर उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या में उनके दोस्त यूसुफ खान का भी नाम आया था. जिसने आरोपियों को भड़काया.
अमरावती में 8 और को 'सिर कलम' की धमकी
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक जिस तरह से उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल और अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की तालिबानी तरीके से गला काट कर हत्या कर दी गई थी. ठीक उसी तरह अमरावती में 8 और लोगों को नूपुर शर्मा के समर्थन में स्टेटस और पोस्ट लिखने पर जानलेवा धमकी मिली थी. इनमें से एक डॉक्टर, दो केमिस्ट, एक सरकारी कर्मचारी, एक मोबाइल शॉप ओनर और कुछ अन्य लोग शामिल हैं.