पुलिस ने अमरावती हत्याकांड के मुख्य आरोपी इरफान को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक इरफान के कहने पर ही केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या की गई थी. पुलिस मुख्य आरोपी समेत अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. ऐसी ख़बर है कि इरफान ने ही उमेश कोल्हे की हत्या के लिए लोगों को उकसाया था और हत्या करने वाले लोगों को 10-10 हजार रुपये देने और फरार होने में मदद का वादा किया था.
ये भी पढ़े: Remark on Prophet Muhammad: नुपूर शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस, जानें क्या होगा इसका असर
गौरतलब है कि 21 जून को उमेश कोल्हे की गला रेतकर उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब वो अपनी दुकान से लौट रहे थे. रात को बाइक सवार लोगों ने उनपर चाकू से कई वार किए थे. हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस के मुताबिक नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने के लिए उमेश की हत्या की गई थी. तब से ही पुलिस मामले के मुख्य आरोपी की तलाश में थी.