खालिस्तानी समर्थक (Khalistan Supporters) और 'वारिस पंजाब दे' चीफ अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के दो साथी HIV पॉजिटिव मिले हैं. शनिवार को अमृतपाल के गिरफ्तार साथियों को अजनाला कोर्ट में पेश किया गया. 'वारिस पंजाब दे' की ओर से केस लड़ रहे एडवोकेट बरिंदर सिंह ने यह जानकारी दी.
उधर, पुलिस की टीमें अमृतपाल को पकड़ने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं. अमृतपाल भी बचने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड के बाद अब पड़ोसी देश नेपाल में उसकी तलाश की जा रही है.
20 मार्च को हरियाणा में मौजूद रहने के बाद अमृतपाल आगे कहां गया इसे लेकर पंजाब पुलिस के हाथ पुख्ता सबूत नहीं लगे हैं. हालांकि ये पता चला है कि 23 मार्च को अमृतपाल लखीमपुर खीरी में था. यूपी के इस जिले से नेपाल की दूरी कुछ घंटो की ही है. ऐसे में उसके नेपाल भागने की आशंका तेज हो गई है. इसी वजह से पुलिस की टीमों ने पड़ोसी देश में भी डेरा डाल लिया है.
ये भी देखें- Amritpal Singh: 19 मार्च की रात जिस महिला के साथ रुका था अमृतपाल, पुलिस ने उसे किया गिरफ्तार