Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार जुटी हुई हैं. पुलिस की कार्रवाई से ऐन पहले अमृतपाल कैसे बच निकला, ये बड़ा सवाल है... इस बीच एक CCTV फुटेज भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि अमृतपाल अपनी मर्सिडीज़ कार से जालंधर के शाहकोट में उतरा था.
अमृतपाल ने यहां नांगल अंबियन गांव के गुरुद्वारे में भोजन किया और फिर अपने एक साथी की Breeza कार में बैठकर निकला. इसी Breeza car में अमृतपाल ने कपड़े भी बदले. अमृतपाल ने अपना चोला उतारकर पैंट शर्ट पहनी और 3 साथियों के साथ बाइक पर बैठकर भागा. एक CCTV फुटेज में अमृतपाल टोल से गुजरते हुए भी देखा गया है.
पूरे मामले पर जालंधर के DCP जसकरन सिंह तेजा ने समाचार चैनल NDTV को बताया कि राज्य पूरी तरह से शांत है. अमृतपाल के साथ सिर्फ मुट्ठी भर लोग हैं. वह नशा छुड़ाने के लिए पास आए नौजवानों को भड़काता था. उधर, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने अमृतपाल मामले में राज्य सरकार को फटकार लगाई है. हाई कोर्ट ने पूछा है कि पंजाब पुलिस में 80 हज़ार जवान, फिर भी अमृतपाल कैसे फ़रार है?
ये भी देखें- Operation Amritpal: HC ने पंजाब सरकार को फटकारा, पूछा- अबतक अमृतपाल क्यों नहीं हुआ गिरफ्तार