Amritpal Singh Delhi CCTV video News: पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल सिंह के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया था लेकिन उसे अभी तक कामयाबी नहीं मिल सकी है. अमृतपाल को लेकर कई दावे भी किए गए हैं और अब उसका एक CCTV सामने आया है जिसे दिल्ली का बताया जा रहा है. CCTV में दिखाई दे रहा है कि अमृतपाल ने अपना हुलिया फिर बदल लिया है.
ये CCTV 21 मार्च की शाम करीब 5 बजे का बताया जा रहा है. हालांकि दिल्ली के बाद वह सुरक्षा एजेंसियों के रडार से बाहर चला गया है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अमृतपाल का पता नहीं लगा पा रही हैं और इस बीच उसकी एक और तस्वीर सामने आई है. ये तस्वीर पुलिस कार्रवाई शुरू होने के एक दिन बाद की है. इसमें अमृतपाल सिंह और पापलप्रीत सिंह हाथों में कोल्ड ड्रिंक लिए सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं.
बताया गया है कि अमृतपाल, पपलप्रीत को साथ लेकर कुरुक्षेत्र के शाहबाद से बस से दिल्ली आया. वह दिल्ली के ISBT पर कैमरे में कैद हो गया. भगोड़े अमृतपाल सिंह को कहीं और भागने से रोकने के भारत सरकार के अनुरोध पर नेपाल सरकार हरकत में आई और उसने (अमृतपाल को) निगरानी सूची में डाल दिया है.
Amritpal Case: अकाल तख्त के जत्थेदार ने भगोड़े अमृतपाल को दी आत्मसमर्पण की सलाह