Amritsar News: अमृतसर में सिंगापुर की कंपनी स्कूट एयरलाइंस (Scoot Airlines of Singapore) की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अमृतसर से सिंगापुर जा रहा विमान 35 यात्रियों को छोड़कर 5 घंटे पहले ही उड़ गया. जिसके बाद जिसके बाद यात्रियों ने हवाई अड्डे पर ही जमकर इसका विरोध किया. हालांकि स्कूट एयरलाइन ने अपने सफाई में कहा कि यात्रियों को मेल भेजकर समय बदलने की खबर दी गई थी, इसी आधार पर ज्यादातर यात्री पहुंचे थे.
बता दें पिछले कुछ समय से देश में विमान कंपनियों की कई लापरवाही सामने आई है, उड्डयन मंत्रालय ने इसको लेकर कई एयरलाइन कंपनी पर कार्रवाई भी कर चुका है.