उत्तर प्रदेश के अमरोहा ( Amroha in Uttar Pradesh ) में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक गांव में मुंडन कार्यक्रम की खुशियां मातम में बदल गईं. हसनपुर थाना क्षेत्र के गांव ढाके वाली में रसगुल्ले की गर्म चाशनी में गिरकर 8 साल के बच्चे की मौत ( 8 Year Boy Died ) हो गई. मृतक लड़के के चचेरे भाई के मुंडन पर हो रही दावत के लिए रसगुल्ले बनाए जा रहे थे. बच्चे की मौत से घर में हाहाकार मच गया.
Live अपडेट्स, देखें देश दुनिया की बड़ी खबरें
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में लगाए गए हलवाई ने रसगुल्ले बनाकर कमरे में रख दिए थे लेकिन 8 साल का बच्चा अचानक खेलता हुआ सिर के बल ही गर्म चाशनी में गिर गया. तीसरी क्लास के इस बच्चे को मेरठ के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. बच्चे का नाम हंसराज बताया जा रहा है.
मासूम की अचानक हुई मौत से घर की खुशियों पर मानों दुख का पहाड़ टूट पड़ा. हालांकि परिवार के लोगों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया है. बच्चा अपने 6 भाई बहनों में सबसे छोटा था.
ये भी देखें, Brutal murder in Punjab: एक और हत्याकांड से दहला पंजाब, सरेआम युवक की गला रेतकर हत्या
बच्चे के पिता महेश सिंह ने बताया कि मेरा बेटा कमरे के बाहर खेल रहा था. उसके रोने की आवाज सुनकर हम दौड़े लेकिन जब तक उसे ड्रम से निकालते, वह बुरी तरह जल चुका था. हम उसे एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए लेकिन वहां से एक बड़े अस्पताल के लिए रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई.