अमूल की सफलता में इसके विज्ञापन का अहम हाथ रहा है. अमूल गर्ल (Amul Girl) को हर कोई जानता है लेकिन इसे बनाने वाले
सिल्वेस्टर दाकुन्हा (Sylvester daCunha) का निधन हो गया है. उन्होंने मंगलवार रात मुंबई में अंतिम सांस ली. अमूल इण्डिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ने ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी. ट्वीट में उन्होने लिखा है कि 'दाकुन्हा कम्युनिकेशंस के चेयरमैन सिल्वेस्टर दाकुन्हा के कल रात मुंबई में मृत्यु के बारे में सूचित करते हुए बहुत दुख हो रहा है. भारतीय एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री के एक कद्दावर जो 1960 के दशक से अमूल से जुड़े थे. अमूल परिवार इस शोक में शामिल है.'
Murder In Cricket: आउट होने पर बल्लेबाज ने खोया आपा, ले ली गेंदबाज की जान
अमूल की विज्ञापन 1966 में शुरू हुई. बॉम्बे एडवरटाइजिंग एजेंसी एंड सेल्स प्रमोशन (ASP) को अमूल के हेड रहें डाक्टर वर्गीज कुरियन ने ब्रांड कैंपन की जिम्मेदारी दी थी. उस समय, टेलीविजन और प्रिंट मीडिया पर एडवरटाइजमेंट बहुत महंगा था. ऐसे में एडवरटाइजिंग एजेंसी के क्रिएटिव हेड सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने विज्ञापन की जिम्मेदारी ली और कम कीमत पर आउटडोर होर्डिंग्स तैयार की. इस दौरान सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने अमूल गर्ल को क्रिएट किया जबकि उनकी पत्नी निसा दाकुन्हा ने इसका टैगलाइन ‘अटर्ली बटर्ली अमूल’ दिया. ये देश के बच्चे बच्चे के जुबां पर चढ़ गया और आज भी 'अमूल गर्ल' इस कंपनी की पहचान है.