Amul Milk : मशहूर मिल्क ब्रैंड अमूल ने अपने दूध की कीमतों को बढ़ा दिया है. Amul ने सोमवार को कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया. यह कीमत दूध के सभी वैरिएंट पर लागू होंगी जिसमें गोल्ड, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल शामिल हैं. गाय और भैंस के दूध पर भी यह नए रेट लागू होंगे. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद, अमूल गोल्ड मिल्क आधा लीटर 30 रुपये का हो जाएगा.
अमूल ताजा मिल्क आधा लीटर 24 रुपये का हो जाएगा और अमूल शक्ति मिल्क आधा लीटर 27 रुपये का हो जाएगा. ब्रैंड ने 7 महीने और 27 दिन के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की है. पिछली बार जुलाई 2021 में कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.