मुंबई के एक इंजीनियर ने पालतू जानवरों के लिए एक ऐसा क्यूआर कोड डिजाइन किया है, जिसके इस्तेमाल से आपका दोस्त कभी गुम नहीं होगा. 23 साल के इंजीनियर अक्षय रिडलान ने इस डिवाइस को तैयार किया है. इसकी मदद से कुत्ते और बिल्लियों जैसे जानवरों को टैग किया जा सकेगा. ताकि वे अपने क्षेत्रों से लापता होने की स्थिति में उन्हें तुरंत ही खोजा जा सकता है.
'पावफ्रेंड इन' के नाम से इस क्यूआर कोर्ट को जानवर के कॉलर में आराम से जोड़ा जा सकता है. ताकि कोई भी उसे स्कैन करेगा तो उसे तुरंत पता चल जाएगा कि कुत्ता या बिल्ली मूल रूप से कहां रहता है. उसकी देखभाल कौन करता है.