जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में सुरक्षाबलों के तलाशी अभियान के दौरान लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का एक हाईब्रिड आतंकवादी मारा गया. मुठभेड़ में आतंकियों की फायरिंग से मारा गया हाईब्रिड आतंकवादी सज्जाद तांत्रे (Hybrid Terrorist Sajjad Tantray) घाटी में प्रवासी मजदूरों पर हुए हमले में शामिल था. उसे कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था.
DY Chandrachud: जमानत देने से झिझकते हैं निचली अदालतों के जज, सीजेआई का बड़ा बयान
आतंकियों ने मारी गोली
पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकी को तलाशी अभियान के दौरान एक ठिकाने की पहचान के लिए साथ ले जाया गया था. इसी दौरान इलाके में छिपे आतंकियों ने उसे गोली मार दी. पुलिस अधिकारियों बताया कि, जब खोजी दल संदिग्ध ठिकाने की ओर पहुंचा तो आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जो कुलगाम के सज्जाद तांत्रे को जा लगी.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि सज्जाद तांत्रे ने 13 नवंबर को अनंतनाग में हुए दो प्रवासी मजदूरों पर जानलेवा हमला किया था. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इनमें से एक मजदूर छोटा प्रसाद की 18 नवंबर को अस्पताल में मौत हो गई थी. इस बाद पुलिस ने सज्जाद को गिरफ्तार कर लिया था.
Viral Video: यूपी के स्कूल में कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर कौन बनेगा सैकड़ापति