हरियाणा के नूंह में सोमवार दोपहर को दो गुटों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर ये हिंसा कैसे पनपी और अब तक क्या-क्या हुआ-
- सबसे पहले सोमवार को नूंह के खेड़ला चौक के पास दो गुटों के बीच हुई हिंसा, जमकर चले पत्थर
- पत्थरबाजी के बाद बढ़ा तनाव, लाठी-डंडों से वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया
- मंदिर परिसरों में छिपने लगे लोग, कई को चोटें आईं जिसमें महिलाएं भी शामिल
- ड्यूटी पर तैनात गुरुग्राम पुलिस के होमगार्ड नीरज घायल हुए, अस्पताल में मौत
- हिंसा में होमगार्ड गुरसेवक की भी हो गई मौत
- दो रोडवेज बस सहित 50 से ज्यादा वाहन आग के हवाले किए गए, लूटपाट के मामले दर्ज
- प्रशासन हरकत में आया, नूंह में 2 अगस्त रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का आदेश
- पुलिस बल की तैनाती, वाहनों को सोहना के आगे नूंह जाने से रोका गया... कई रूट्स हुए डायवर्ट
- सीएम खट्टर ने की गुटों से शांति बनाए रखने की अपील
- शाम को कई जिलों में धारा 144 लागू की गई
- सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया गया
- देर रात प्रशासन ने कर्फ्यू लगाने की घोषणा की
Haryana Violence: 2 होम गार्ड्स की मौत, धारा 144 लागू और स्कूल-कॉलेज बंद... जल रहा हरियाणा