Andheri bypoll: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अंधेरी ईस्ट (Andheri East) में होने वाले उपचुनाव (by-poll) में उद्धव ठाकरे का उम्मीदवार निर्विरोध चुना जाएगा. दरअसल, बीजेपी ने उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार को समर्थन देते हुए अपने प्रत्याशी का नाम वापस लेने ऐलान किया है. शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के बाद उनकी पत्नी रुतुजाजा को उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी की ओर से शिवसेना का उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी की तरफ से मुरजी पटेल चुनाव मैदान में उतरी थीं, लेकिन अब बीजेपी की ओर से अपने उम्मीदवार के नाम को वापस लेने के ऐलान के बाद रुतुजाजा का निर्विरोध विधायक चुना जाना तय है.
राज ठाकरे ने भी की रुतुजाजा को जीताने की सिफारिश
रुतुजाजा लटके के समर्थन में सबसे पहले उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे आए थे. राज ठाकरे ने बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर लटके का समर्थन करने का अनुरोध किया था, ताकि रुतुजाजा लटके उपचुनाव में निर्विरोध जीत सकें. रविवार को राज ठाकरे ने फडणवीस को पत्र लिखकर कहा था कि मैं रमेश लटके की राजनीतिक यात्रा का गवाह रहा हूं. लटके एक सामान्य कार्यकर्ता से विधायक बने. उनकी पत्नी का उनके निधन के बाद विधायक बनना दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि होगी.
ठाकरे ने कहा था कि यह महाराष्ट्र की महान संस्कृति के अनुरूप है. मैं आशा करता हूं कि आप मेरा अनुरोध स्वीकार करेंगे. उनके पत्र का जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा कि वह अकेले इस मामले में निर्णय नहीं ले सकते. इस मामले पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और मुख्यमंत्री शिंदे के साथ चर्चा करेंगे. इसके बाद आज बीजेपी ने रुतुजाजा लटके के समर्थन का ऐलान किया.