Andhra Pradesh Accident: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ. इस दुर्घटना में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई. दरअसल यह हादसा आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में हुआ, जहां एक ट्रक वहां खड़ी लॉरी से टकरा गया.
आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में एक भीषण सड़क हादसे की खबर है. सोमवार सुबह एक ट्रक और एक खड़ी लॉरी के बीच भयानक टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को नरसरावपेट के गुरजाला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुरजाला के डीएसपी जयराम के अनुसार घायलों को गंभीर चोटें आई हैं.
गुरजाला के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जयराम ने कहा कि मिनीवैन श्रीशैलम से आ रही थी. दुर्घटना के समय मिनीवैन में 39 यात्री सवार थे. डीएसपी ने कहा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई और बचाव कार्य शुरु किया. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है.
पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए घटनास्थल को सील कर दिया है, साथ ही जांच में शामिल पुलिसकर्मियों के अलावा किसी अन्य को घटनास्थल के आसपास आने की इजाजत नहीं है. पुलिस द्वारा घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का बयान दर्ज किया जा रहा है, हालांकि बावजूद इसके सड़क हादसे की यह घटना पूरी तरह साफ है.