Andhra Pradesh Bus accident: आंध्र प्रदेश के चित्तूर (Chittoor) में शनिवार रात एक भयानक सड़क हादसा (Road accident) हो गया. इस भीषण बस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत (Killed) हो गई और 45 लोग घायल (Injured) हो गए. खबर है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. मृतकों में कई बच्चे एवं महिलाएं भी हैं. यह हादसा उस वक्त हुआ जब ड्राइवर (Driver) की लापरवाही की वजह से बस गहरी खाई में गिर गई. ये हादसा तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर बकरापेटा में हुआ.
खबर है कि यह एक प्राइवेट बस थी, जिसमे 52 बाराती सवार थे. ये लोग धर्मवरम से अनंतपुर जिले के गारी गांव में जा रहे थे जोकि चित्तूर में स्थित है. बस घाट रोड से जब आगे की ओर जा रही थी इस दौरान बकरापेटा में यह हादसे का शिकार हो गई.
यह भी पढ़ें: Pakistan: क्या इस्तीफा देंगे Imran Khan? PTI का इस्लामाबाद में आज शक्ति प्रदर्शन
कहा जा रहा है कि ये खाई 100 फीट गहरी है. पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों ने बचाव अभियान शनिवार रात से ही शुरू कर दिया था. हालांकि, अंधेरे से ऑपरेशन में बाधा आई. हालांकि रविवार तड़के तक रेस्क्यू कार्य पूरा कर लिया गया था.