आसमान में दूर तक धुंए का गुबार, और जमीन में एक विशाल मैदान में जलती दो लाख किलो गांजे कि बड़ी बड़ी चिताएं. सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही ये तस्वीरें हैं आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले के कोडुरू गांव की. ये सारा गांजा पिछले 3 महीने में आंध्र प्रदेश पुलिस ने जब्त किया है और इसकी कीमत है 850 करोड़ रूपए.
गांजे की इतनी बड़ी खेप नष्ट करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. इस ऑपरेशन में विशाखापत्तनम के 313 गांवों की 7,552 भूमि पर 9,251 करोड़ रुपये की भांग की खेती को भी नष्ट किया. बता दें कि दिसंबर 2021 में आंध्र प्रदेश पुलिस ने 16 राज्यों के 4,606 लोगों को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. खुद डीजीपी गौतम सावंग ने गांजों की चिता में आग लगाई.
ये भी पढ़ें:गजब! साइकिल को इलेक्ट्रिक बना देगी ये डिवाइस, आनंद महिंद्रा भी हुए दीवाने