आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम (Visakhapatnam)में शुक्रवार को एक कंपनी में अचानक गैस लीक होने से कुल 140 लोगों की हालत बिगड़ गई है. इनमें से 30 महिला कर्मचारी हैं. कुछ लोगों को पहले उल्टी होने लगी फिर बाद में कई लोग बेहोश हो गए. सभी कर्मचारियों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना अचुतापुरम में पोरस लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हुई.
ये भी पढें:Kanpur: पीएम मोदी के दौरे के बीच सड़क पर बवाल, पत्थरबाजी में कई लोग घायल
दरसल, शुक्रवार को पोरस लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में गैस लीक हो गई. जिसके बाद 140 लोगों की हालत बिगड़ गई. पुलिस के मुताबिक गैस के संपर्क में आए लोगों की हालत स्थिर है. किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.