Andhra Pradesh train accident: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले (Srikakulam) में सोमवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. कोणार्क एक्सप्रेस (Konark Express) की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत (5 killed) हो गई है. ये हादसा सोमवार रात करीब 9 बजे जी सिगादम और चीपुरपल्ली रेलवे स्टेशन (railway station) के बीच हुआ. मरने वाले यात्री गुवाहाटी जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के थे और तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन रुकने पर दूसरे रेलवे ट्रैक पर उतर गए थे. तभी दूसरी ओर से कोणार्क एक्सप्रेस ट्रैक पर आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मौके से 5 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. इन सभी शवों को उसी ट्रेन से श्रीकाकुलम रोड स्टेशन तक लाया गया जहां से एंबुलेंस के जरिए मृतकों को अस्पताल तक पहुंचा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Horse in Local Train: लोकल ट्रेन में घोड़े ने की यात्रा, तस्वीर देख लोग हो गए हैरान