West Bengal : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब खबर है कि ग्रामीणों ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अजीत मैती को चप्पलों और हाथों से पीट डाला.
इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि ग्रामीण उसके घर के पहुंचते हैं और अजीत मैती के साथ मारपीट करते हैं. इस दौरान वो भीड़ से भिड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन जैसे ही भीड़ हाथों और चप्पलों से मारने लगती है वो खुद को बचाने की कोशिश करते हुए घर के अंदर भाग जाते हैं. इस बीच टीएमसी नेता के घर के सदस्य भीड़ से बहस करने लगती है.
गुरुवार को भी महिलाओं ने हाथों में लाठी डंडे लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगं न फरार टीएमसी नेता और उसके भाई शेख सिराजुद्दीन के खिलाफ भी लोगों ने गुस्सा जाहिर किया. इस दौरान सिराजुद्दान की तालाब के पास स्थित झोपड़ी में आग लगा दी गई. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि ये जमीन हड़प कर सिराजुद्दीन ने मछली पालन के लिए इस्तेमाल कर रहा है. आरोप है कि इन दोनों भाइयों ने कई दुकानों और घरों पर भी कब्जा कर रखा है
ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए डीजीपी मौके पर पहुंचे. डीजीपी राजीव कुमार ने कहा, "आपमें से किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. अगर किसी ने गलत काम किया है तो हमें बताएं, हम उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे. अगर जमीन पर कब्जा है तो हमारे पास आएं और बताएं. अगर आप इस तरह विरोध करने लगेंगे तो हमारा काम बाधित हो जायेगा।”
Sandeshkhali case: फरार आरोपी शाहजहां शेख के खिलाफ सड़कों पर उतरी महिलाएं, डीजीपी का दौरा