दिल्ली (Delhi) के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) ने अपने पद से इस्तीफा (Resign) दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) को भेज दिया है. सूत्रों ने बताया कि बैजल ने निजी कारणों की वजह से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि बैजल ने नजीब जंग (Najeeb Jung) के इस्तीफे के बाद दिसंबर 2016 में दिल्ली के उप राज्यपाल का पद संभाला था. बैजल 5 साल और 4 महीने से अधिक समय तक दिल्ली के एलजी रहे. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अगुवाई वाली आप सरकार के साथ बैजल का कई बार टकराव देखने को मिला.
ये भी पढ़ें- देश दुनिया की LIVE खबरों के लिए यहां CLICK करें
गौरतलब है कि बैजल ने दिल्ली सरकार की 1000 बसों की खरीद प्रक्रिया की जांच को लेकर तीन सदस्यों की एक कमेटी बना दी थी. बीजेपी लगातार इस मामले में सीबीआई जांच की अपील कर रही थी. बैजल ने जो पैनल बनाया था. उसमें एक रिटायर्ड IAS ऑफिसर, विजिलेंस विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शामिल थे.
ये भी पढ़ें- Viral Video: बीच सड़क पर छात्राओं के बीच चले लात-घूंसे, बेंगलुरू के नामी स्कूल का मामला