Ujjain BJP MP Anil Firojiya: क्या आपने उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया की दिलचस्प कहानी सुनी है? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बीजेपी सांसद से एक शर्त लगाई थी और वो शर्त अनिल फिरोजिया जीत गए और गडकरी साहब हार गए. दरअसल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 23 फरवरी 2022 को फिरोजिया को चैलेंज दिया था कि वो अपना वजन (Weight) कम करें. जितना वजन घटाएंगे उसी हिसाब से शहर के विकास के लिए रुपए दिए जाएंगे, यानी जितना किलो वजह उतना ही हजार करोड़ रुपए का तोहफा.
अब बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने महज कुछ ही दिनों में अपना वजन 32 किलो तक कम कर लिया. जब चैलेंज मिला तब उनका वजन 130 किलो था. फिर क्या था केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दे दी सौगात.
यह भी पढ़ें: Punjab News: रिश्वत देने के आरोप में बुरे फंसे पंजाब के पूर्व मंत्री, विजलेंस विभाग ने किया गिरफ्तार
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक उज्जैन के सांसद ने मंत्री गडकरी को उनका वादा याद दिलाकर जावरा, नागदा, उन्हेल, उज्जैन और पीथमपुर सड़क को फोरलेन बनाने का आग्रह किया था, जिस पर उन्होंने मोहर लगा दी है. इसकी लागत करीब 2100 करोड़ है. वहीं उज्जैन में रोपवे के लिए 209 करोड़ के प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिल गई. नितिन गडकरी ने वादे के बदले अब तक करीब 2300 करोड़ रुपए की योजना मंजूर की है.
- 7 km मॉर्निंग वाक, 1 घंटा कसरत
- सुबह नास्ते में इडली या उपमा
- दोपहर में सलाद, सब्जी और 1 रोटी
- शाम में 2 km पैदल यात्रा
- रात में फिर सलाद, सब्जी और 1 रोटी
यह भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली में युवक की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में भारी पुलिसबल तैनात