कंझावला कांड (Kanjhawala case) में एकाएक बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब निधि (nidhi)के अतीत से जुड़ी एक बात निकलकर सामने आई है. दरअसल, हादसे में जान गंवाने वाली अंजलि की दोस्त निधि गांजे(ganja) की सप्लाई करती थी. उसे 2020 में अवैध तस्करी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (ndps act) के तहत गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान उससे 10 किलो गांजा बरामद हुआ था.
ये भी पढ़े: दो नए CCTV फुटेज से मामले में आया ट्विस्ट, अंजलि और निधि के साथ लड़का कौन?
गांजे की सप्लाई करती थी निधि
दरअसल निधि को आगरा (agra)कैंट स्टेशन पर 6 दिसंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था. वह तेलंगाना के सिकंदराबाद से गांजा लेकर दिल्ली जा रही थी. निधि दिल्ली के सुल्तानपुरी(sultanpuri) की ही रहने वाली है.
ये भी देखे:: कंझावला केस के 7 वें आरोपी ने किया सरेंडर, 6वें आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट