गाजियाबाद (Ghaziabad) के मुरादनगर में एक करोड़ रुपये के लिए पीएचडी के छात्र अंकित खोखर की हत्या (Ankit Murder Case) कर दी गई. पुलिस ने गुरुवार दोपहर को अंकित की हत्या के मुख्य आरोपी मकान मालिक उमेश शर्मा (Main accused landlord Umesh Sharma) और उसके मौसेरे भाई प्रवेश को कोर्ट में पेश किया. दोनों आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (judicial custody) में जेल भेज दिया गया. हालांकि पुलिस शव के टुकड़ों को नहीं ढूंढ पाई है, जो गंगनहर और ईस्टर्न पेरिफेरेल एक्सप्रेसवे पर फेंके गए थे. अब पुलिस उमेश को रिमांड पर लेकर इन्हें बरामद करने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें : Petrol Prices: पेट्रोल की कीमत पर संसद में बोले हरदीप पुरी, कहा-दूसरे देशों की तुलना में भारत में रेट कम
जानकारी के मुताबिक, उमेश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने मोदीनगर की गोविंदपुरी की दुकान से आरी, राजचौपला से टेप और पॉलिथीन खरीदी थी. अंकित का वजन काफी ज्यादा था, उसके लिए अकेले शव ठिकाने लगाना मुश्किल था. इसलिए उसने कुल पांच टुकड़े किए. हाथ और पैर को एक जगह जबकि धड़ और सिर को अलग-अलग पॉलिथीन में पैक किया. हत्या करने के बाद भी उमेश को कोई पछतावा नहीं है. उसका कहना है कि कर्ज बहुत हो गया था, उसने लोगों से 30 लाख से ज्यादा रुपये ले रखे थे, और वे लोग उसे छोड़ते नहीं.