Uttrakhand: उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) मामले में एक और एंगल सामने आया है. इस हत्या के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य (Pulkit Arya) की ऋषिकेश फैक्ट्री में भीषण (fire) आग लग गई. अंकिता हत्याकांड के बाद आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट और फैक्ट्री (Resort and Factory) दोनों को सील कर दिया गया था. इसके बाद से ही यहां PAC की तैनात की गई थी. आग किन कारणों के चलते लगी है, अभी इसका पता तो नहीं चल सका. लेकिन सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या यह साजिश है या हादसा?
बता दें पुलकित आर्य की ये फैक्ट्री स्वदेशी आर्युवेद के नाम से जानी जाती थी. पुलकित की ये फैक्ट्री वनंतरा रिजॉर्ट (Vanantara Resort) से सटी हुई है.
यह भी पढ़ें: Ankita Murder Case: अंकिता का शव एक नहर से बरामद , रिसॉर्ट मालिक समेत 3 गिरफ्तार
दरअसल अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य BJP से निष्कासित नेता का बेटा है. हत्याकांड के सामने आने के बाद वनंतरा रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलवा दिया गया था, जहां अंकिता भंडारी काम करती थी. इसके बाद आरोप लगे थे कि सबूतों को मिटाने के लिए ऐसा किया गया.
मालूम हो कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की एक स्पेशल SIT जांच कर रही है. DIG (लॉ एंड ऑर्डर) पी रेणुका देवी ने कहा था कि वनंतरा रिजॉर्ट में VIP के लिए अलग से प्रेसिडेंशियल सुइट था. इसमें लोगों को खास ट्रीटमेंट दिया जाता था. हालांकि यह VIP था कौन अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand : वेश्यावृत्ति से इनकार करने 4 दिन से लापता अंकिता भंडारी की हत्या, BJP नेता का बेटा अरेस्ट