एम्स ऋषिकेश (rishikesh)में पोस्टमार्टम (post mortem)के बाद अकिता का शव मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पहुंचाया गया था. आज अंकिता का अंतिम संस्कार अलकनंदा नदी के तट पर पैतृक घाट पर होना था लेकिन परिजनों ने आज अंतिम संस्कार रोक दिया है परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि प्राइमरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेरबदल हो सकती है
ये भी देखे:दिल्ली में क्लब के बाहर महिला ने मचाया बवाल, बाउंसरों पर लगाए संगीन आरोप
दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाए-अंकिता के परिजन
अंकिता के भाई का कहना है कि दोबारा पोस्टमार्टम(post mortem) कराया जाए और जब फाइनल रिपोर्ट आएगी उसके बाद ही अंकिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं, अब जब पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट (final report)आएगी तब ही अंकिता की अंत्येष्टि की जाएगी. वहीं, प्रशासन की टीम अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को मनानाने में जुटी है.
ये भी पढ़े: पहले भी वनंतरा रिजॉर्ट से गायब हुई थी लड़की, अंकिता हत्याकांड के 10 बड़े अपडेट
प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अंकिता की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश बना हुआ है ऐसे में अंतिम संस्कार के दौरान किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए पुलिस(police) और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।